जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बोले विधायक सुरेश, युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिये सरकार प्रयासरत, युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

 

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में आज से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया। युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। जिला युवा कल्याण द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में अपने संबोधन में उन्होंने सर्वप्रथम इस महोत्सव में प्रतिभाग कर रही जिले के 6 विकासखंडों की टीम को बधाई देते हुए जिला स्तर के कंपीटिशन में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ प्रदेश स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करने को शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवा कल्याण विभाग को भी आयोजन के लिये बधाई दी। विधायक श्री चौहान ने कहा कि आज युवाओं को आगे बढ़ाने और अंतिम छोर में छिपी प्रतिभा को आगे लाने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी सोच रही है कि अंतिम लाइन में खड़े व्यक्ति को आगे बढ़े जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी युवाओं के भविष्य और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाते रहा जाए इसके लिये प्रयासरत रहे हैं। विधायक ने कहा कि युवा प्रदेश उत्तराखंड जिसकी 25वीं वर्षगांठ हम मना रहे हैं प्रदेश काफी आगे निकल चुका है। लगातार विकास कार्य हो रहे हैं तो निरंतर विकास की ओर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में चाहे भटवाड़ी, डुंडा,गाजणा हो यहाँ की ग्रामीण सड़कों को सुधारने व डामरीकरण का कार्य चल रहा है। उत्तरकाशी हेली सेवा से भी जुड़ चुका है। इसका लाभ पर्यटन, तीर्थाटन, इमेरजैंसी आदि में मिलेगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डा पार्किंग बन चुका है। बस अड्डे के विस्तार करने की भी प्लानिंग तैयार हो चुकी है। सब्जी मंडी को काली कमली धर्मशाला के पीछे शिफ्ट करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। रामलीला मैदान की स्थिति को सुधारने के लिए भी जल्द कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष फोकस किया गया है। एमआरआई मशीन जल्द लगेगी। डायलसिस मशीनों के लिये उन्होंने हंस फाउंडेशन व सरकार का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि 32 चिकित्सक जिला अस्पताल में कार्य कर रहे हैं। चिकित्सकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी की वजह से कभी कभार दिक्कत आ जाती है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा के विकास व जरूरतमंद सुविधाओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।
उधर युवा महोत्सव में विशेषकर उन्होंने युवाओं से अपील व अनुरोध किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने जागरूक नौजवानों से कहा कि नशे को लेकर कहीं गलत एक्टिविटी मिले तो वे उसे उजागर करे।
इससे पूर्व युवा महोत्सव में विधायक श्री चौहान को पुष्प गुच्छ भेंट व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत समेत अन्य मेहमानों का भी स्वागत किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य आगंतुकों का युवा महोत्सव में शामिल होने के लिये आभार प्रकट किया गया।
बता दें कि युवा महोत्सव ब्लॉक स्तर पर होने के बाद जिला स्तर पर होता है जिसमे जिले के सभी विकास खंडों से चुनी गई टीम प्रतिभाग करती है। जिला स्तर पर जिस ब्लॉक की सांस्कृतिक टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा वह प्रदेश स्तर के महोत्सव में पार्टिसिपेट करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *