टिहरी पुलिस ने चरस की तस्करी करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है ।इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश,सीओ नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में सीआईयू व थाना नरेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चौकी प्लास्डा क्षेत्र में गश्त,
चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर यू0के0-14टीए-1184 से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये रात्रि में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी अभियुक्त हरिद्वार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार चरस तस्करो मे विवेक उर्फ विक्की पुत्र मोतीराम निवासी बादशाहपुर, नसीरपुर कलां थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष, विकास धीमान पुत्र राम कुमार निवासी गोकुल विहार कॉलोनी, जगजीतपुर, थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र-25 वर्ष, बबलेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर कलां थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-35 वर्ष, पंकज धीमान पुत्र रामकुमार निवासी गोकुल विहार कॉलोनी,जगजीतपुर, थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष, बॉबी कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी नसीरपुर कलां थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-32 वर्ष शामिल हैं।
चरस के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में इस चरस को उत्तरकाशी से खरीदकर लाये है जिसे हरिद्वार ले जाकर अधिक दामों मे बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने का इरादा था । एसएसपी ने बताया कि इन तस्करो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है साथ ही अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।