मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों संग दीवाली मनाई।लैंसडाउन छावनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने सैनिकों को दीपावली की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सैनिक घर से दूर रहकर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में उनके बीच आकर दीपावली का त्योहार मनाना सौभाग्य की बात है। इस दौरान उन्होंने जवानों, वीर नारियों और बच्चों से भी भेंट की।