खबर टिहरी जिले से है जहाँ एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले व्यक्ति पुलिस ने 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
गत 29 अक्टूबर को कीर्ति सिंह निवासी ग्राम कुनेर थाना छाम ने एक लिखित तहरीर अपनी नाबालिग भतीजी उम्र 17 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 28 अक्टूबर को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में दी थी।
जिसके आधार पर थाना छाम पर तत्काल मु0अ0सं0 14/2024 धारा 137(2) BNS में मुकदमा दर्ज कर विवेचना पशुरू कर दी गई। एसपी टिहरी के निर्देश पर थाना छाम पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व अपहृत नाबालिका को अभियुक्त नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डीयाना हाल निवासी ग्राम नेरसी कमाद पट्टी जुआ थाना छाम टिहरी गढ़वाल के कब्जे से उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर के मंडावर, भगवानपुर जनपद हरिद्वार से 30 अक्टूबर को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त नीरज को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।