चार दर्जन तोतों के साथ दो अभियुक्तों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

 

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में वन विभाग एवं सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने करीब 47 जिंदा तोतों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिानियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव के निर्देश पर वन विभाग एवं सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने रविवार को खेड़ा वार्ड 17 निवासी नईम रजा पुत्र बाबू रजा के घर से 47 जिंदा तोते बरामद किए। टीम ने नईम रजा एवं रेशमबाड़ी कॉलोनी निवासी फिरासत रजा पुत्र जाफर रजा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो नाइलोन के जाल तथा दो पिजरे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तोते जंगल से पकड़ कर दिल्ली ले जाकर बेचते है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9,11, 39, 50, 51 व 57 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें हल्द्वानी जेल भेजा। पउक्त आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में टांडा वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश तिवारी, वन दरोगा हरीश नयाल, सुरेन्द्र सिंह, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी रूस्तम राणा, कोमल, पिन्की चौहान शामिल रहे। उधर वन विभाग पिंजरे में कैद तोतों को जंगल मे छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *