मसूरी में चाय पर थूक कर उसे पर्यटकों को पिलाने के मामले में पुलिस ने समुदाय विशेष के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है
। देवभूमि उत्तराखंड के मसूरी से आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है और ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग हो रही है। देहरादून पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक हिमांशु गत 29 सितंबर को घूमने के लिए मसूरी आया था। इस दौरान मसूरी लाइब्रेरी चौक पर करीब सुबह साढे़ छह बजे एक रेहड़ी पर दो युवक चाय बेच रहे थे।हिमांशु का कहना है कि उसने देखा कि चाय बनाने वाला चाय के बर्तन में थूक रहा है। इस घटना का वीडियो उसके फोन में भी कैद हुआ है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब उसने युवक को ऐसा करने से रोका तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। इस पूरे मामले में हिमांशु ने एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत की। जिसके बाद दो समुदाय विशेष के युवकों नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196(1) (बी), 274, 299,351,352 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।