श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से आयोजित रामलीला में हनुमान द्वारा लंका की अशोक वाटिका में सीता माता की खोज, अशोक वाटिका को श्री हनुमान द्वारा तहस-नहस करना व उनके द्वारा अक्षय कुमार का वध करना और अन्त में लंका दहन आदि की सुन्दर प्रस्तुति हुई। उधर श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तस्दीक खान के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अशोक वाटिका के लिए चार कुंतल से अधिक फल रामलीला समिति को निशुल्क भेंट स्वरूप प्रदान किये गए।
जिसके लिए समिति ने उनका आभार व्यक्त किया।