यहाँ अम्बेडकर छात्रावास में अब बालिकाओं के लिये भी छात्रावास की सुविधा, विधायक सुरेश चौहान ने किया शुभारंभ

 

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के तिलोथ स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास परिसर में बालिकाओं के लिए भी अब छात्रावास की सुविधा प्रारंभ हो गई है। गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने आज इसका आज विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व छात्रावास में विधायक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इधर बालिका छात्रावास के शुभारम्भ पर विधायक गंगोत्री विधानसभा ने कहा कि बालिकाओं के लिए बहुप्रतीक्षित छात्रावास का संचालन प्रारंभ होने से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की अनुसूचित जाति की छात्राओं को शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने छात्राओ से कैरियर को लेकर आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने और अवसरों का सदुपयोग करने का आह्वान करते हुए इसके लिए बालिकाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और बालिका छात्रावास की लाईब्रेरी हेतु किताबों की व्यवस्था करने की भी घोषणा की। विधायक ने इस अवसर पर छात्रावास में प्रवेशित छात्राओं को उत्तराखंड परीक्षा वाणी किताब एवं थालियां भी भेंट की।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि तिलोथ में वर्ष 1995 में निर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग विंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन शुरूआत से ही इस छात्रावास में बालिकाओं का प्रवेश नहीं हो सका था। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं निदेशक समाज कल्याण प्रकाश चंद के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास को इस सत्र से संचालित करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और अभी तक 15 छात्राओं ने इस छात्रावास में प्रवेश ले लिया है। बालिका छात्रावास की कुल क्षमता 48 है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बालक विकास यशोदा बिष्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *