डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उत्तरकाशी जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु संबंधित विभागो को मिलजुलकर कारगर कदम उठाने तथा चिन्हित क्षेत्रों में जन-जागरूकता बढाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति (एनकॉर्ड) की बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन एवं तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जिले में भांग व अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए संबंधित क्षेत्रों को चिन्हित कर ऐसे इलाकों पर बुवाई के दौर से ही निरंतर निगरानी व जांच की कार्रवाई की जाय और किसी भी दशा में भांग व अफीम की खेती न होने दी जाय। डीएम ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जन-सहभागिता एवं जन-जागरूकता बढाने पर जोर देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी चिन्हित गांवों में रात्रि प्रवास करने के साथ ही बहुद्देश्यीय शिविरों के आयोजन, पोस्त व भांग की खेती न करने के लिए शपथ पत्र भरवाने जैसे कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों व संगठनों के द्वारा मादक पदार्थों की खेती, उत्पादन व तस्करी का विस्तृत डाटा संकलित कर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया जाय व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना का निर्धारण किया जाय। डीएम ने कहा कि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थो से बचाया जाना बेहद जरूरी है इसके लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के साथ ही तनाव प्रबंधन की जानकारियां भी दी जांय।
बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।