गॉंधी जयंती पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।
गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया और राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी की छात्राओं सहित कार्यक्रम में उपस्थति लोगों ने रामधुन सहित गॉंधी जी के अन्य प्रिय भजनों को गाया।