भारतीय वन्य जीव संस्थान नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा द्वारा नदी पारिस्थितिकी तंत्र को निर्मल एवं अविरल बनाये रखने के निश्वार्थ प्रयास हेतु स्वच्छता हीरो सम्मान 2024 दिया गया। गौरतलब है कि डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल 2003 से गंगा की स्वच्छता व जल गुणवत्ता परीक्षण के माध्यम से शोध व जन-जागरूकता के लिए प्रयास कर रहे हैं। इन्होंने उत्तरकाशी से हरिद्वार तक गंगा तटों पर अवस्थित स्कूल, कालेजों व विश्व विद्यालयों में गंगा विश्व धरोहर मंच जिसका उद्देश्य मिशन फार कंजर्वेशन आफ द हिमालयन बायोडायवर्सिटी एंड नेशनल रिवर द गंगा एमांग विद द इसेन्सियल ट्रिब्यूटरीज हेतु जल साक्षरता- वैज्ञानिक दृष्टिकोण साथ संचेतना व पौधरोपण को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके फलस्वरूप इन्हें इस वर्ष वन्य जीव संस्थान द्वारा इन्हें स्वच्छता हीरो 2024 से सम्मानित किया गया। इससे उम्मीद है कि इनके विजन व कार्यों को प्रोत्साहन मिलने से गंगा स्वच्छता व गंगा की जैव-विविधता संरक्षण के कार्यों को बल मिलेगा। शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े तमाम लोगों ने डॉ. नौटियाल को यह सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं व बधाई दी है।