श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला में विशिष्ट लोगों को भी सम्मान से नवाजा गया तो वहीं लीला के क्रम मे कोप भवन में दशरथ और कैकई सवांद, श्रीराम,सीता,लक्ष्मण का वनवास प्रस्थान आदि लीला का मंचन हुआ।
उधर रामलीला आयोजन के दौरान रामलीला समिति की ओर से आमंत्रित विजय प्रसाद भट्ट एवं श्रीमती कोमल असवाल को रामलीला समिति की ओर से “आदर्श शिक्षक सम्मान 2024” से नवाजा गया। इसके अलावा श्रीमती ममता गुसांईं प्रधान ग्राम अठाली को “आदर्श पंचायत प्रतिनिधि सम्मान 2024” से विभूषित किया गया। समिति द्वारा नगर की सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा समेत अन्य मौजूद थे।