भारतीय वन्य जीव संस्थान ने स्वच्छता हीरो अवार्ड के लिये शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल को नॉमिनेट किया है। उन्हें यह अवार्ड आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व राष्ट्रभर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर भारतीय वन्य जीव संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
शिक्षक डॉ नौटियाल को यह अवार्ड गंगा स्वच्छता, स्वच्छ जल संरक्षण, इको सिस्टम के रखरखाव,जलीय जीव-जंतुओं के संरक्षण में कार्य के साथ ही इस पर लोगों के बीच जागरूकता लाने के बेहतर कार्य के लिये प्रदान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि डॉ. शम्भू नौटियाल उत्तरकाशी जिले के धौंत्री में स्थित पीएम श्री इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। उनके द्वारा गंगा स्वच्छता, प्लांटेशन, हर्बल गार्डन,इको सिस्टम आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जाते रहे हैं। गंगा विश्व धरोहर मंच के माध्यम से भी उन्होंने गंगा की स्वच्छता, गंगा जल के न केवल पवित्र बल्कि उसके वैज्ञानिक महत्व,उपयोगिता को भी लोगों के बीच ले जाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया है।