उत्तरकाशी के तहसील चिन्यालीसौड़ में बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिये राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छोटी मणी, नैल के पास देवेंद्र सिंह चौहान चालक स्कूल टीचरो को लेकर जा रहा था कि अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आपदा प्रबंधन व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में लगभग 10 से 12 टीचर सवार थे जिनमें से एक गंभीर बताया जा रहा हैं अन्य सामान्य घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा हव की मैक्स वाहन नंबरUK 10-TA-0255 सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा। जिसमें चालक सहित कुल 11 व्यक्ति थे। पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया गया है, घायलों में एक वाहन चालक तथा शेष सभी शिक्षा विभाग के अध्यापक एवं कर्मचारी हैं।
जिन घायलों की जानकारी मिली है उनमें देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी गढ़वाल गाड़ ( चालक), शिक्षकों में प्रियव्रत जगूड़ी,पूलम भंडारी,अरविंद भंडारी,
अरुण मटवान,संदीप थपलियाल,लोकेंद्र पैन्यूली, संतोष भट्ट,जयदेव पैन्यूली,महेश अवस्थी,श्री रावत शामिल हैं।