सेवानिवृत्त प्राचार्य व श्री आदर्श रामलीला समिति के संरक्षक उमेश बहुगुणा के निधन पर रामलीला समिति ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रामलीला समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व पात्रों ने रामलीला मंच पर दिवंगत श्री बहुगुणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी व गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर दिवंगत श्री बहुगुणा के निधन को रामलीला समिति के लिये अपूर्णीय क्षति भी बताया।
श्री काशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के सेवानिवृत्त प्राचार्य व राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित दिवंगत श्री बहुगुणा न केवल शिक्षक व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये जाने जाते रहे थे बल्कि सामाजिक,धार्मिक क्षेत्र में भी उनकी उपस्थिति बेहतर रूप में गिनी जाती थी। दिवंगत श्री बहुगुणा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। उनके निधन पर शिक्षा जगत,सामाजिक,धार्मिक संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है वहीं श्री आदर्श रामलीला समिति ने भी अपने संरक्षक को खो देने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।