श्री काशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के पूर्व प्रधानाचार्य रहे, उमेश बहुगुणा का आज देहरादून में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में हुआ। श्री बहुगुणा के निधन पर जहाँ शोक व्यक्त किया गया वहीं उनके निधन को उत्तरकाशी के लिये अपूर्णीय क्षति बताया। राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित दिवंगत श्री बहुगुणा न केवल शिक्षक व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये जाने जाते रहे थे बल्कि सामाजिक,धार्मिक क्षेत्र में भी उनकी उपस्थिति बेहतर रूप में गिनी जाती थी। दिवंगत श्री बहुगुणा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। उनके निधन पर शिक्षा जगत,सामाजिक,धार्मिक संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।