उत्तरकाशी आपातकालीन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी निशा पुत्री सोबन लाल ग्राम जखोल तहसील मोरी उत्तरकाशी उम्र 15 वर्ष अपने गाँव के विद्यालय की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में खेलकूद में शामिल होने आई थी। बताया जा रहा है कि वह टोंस नदी के किनारे पानी पीने गई थी इस दौरान उसका पैर नदी के किनारे फिसल गया और वह नदी में बह गई। जिसकी खोजबीन पुलिस, एसडीआरएफ व राजस्व टीम द्वारा की जा रही है।