उत्तरकाशी जिले के परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल के दिव्यांग छात्रावास में थान गाँव तहसील बड़कोट निवासी अमित डिमरी ने अपनी बेटी शिवन्या का जन्म दिवस दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया। शिवन्या के जन्म दिवस की खुशियां और भी खास बन गई जब दिव्यांग बच्चों ने केक काटकर शिवन्या को शुभकामनाएँ देकर दीर्घायु की कामना करते हुए उस पल को यादगार बना दिया। इस अवसर पर बेटी शिवन्या के पिता अमित डिमरी ने बच्चों को पुस्तिकाएं व उपहार भेंट किये। इससे पूर्व गत वर्ष भी उन्होंने दिव्यांग बच्चों को ट्रैक सूट भेंट किये थे।