डीएम देहरादून सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों पर आज एडीएम व एसडीएम द्वारा एक साथ छापेमारी की गई। डीएम ने स्वयं भी अपने वाहन पर निकल कर ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर छापेमारी की। इस शराब की दुकान में डीएम ने खुद ग्राहक बनकर बोतल खरीदी तो उन्हें भी 660 की बोतल 680 रुपये में सेल्समैन ने दी। डीएम को शराब की दुकान में ओवर रेटिंग सहित कई अनियमिताएं भी मिली।