सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन,ड्रिलिंग का कार्य फिलहाल रोका, वजह बताई वाइब्रेशन से कहीं और मलवा न गिरे और सतह पर समतल खराब न हो

 

सिलक्यारा टनल में चल रहा ड्रिलिंग का कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। सुरंग निर्माण कंपनी NHIDCL के निदेशक अंशु मनीष खलको ने बताया कि कार्य को रोकने की वजह सुरंग में हैवी मशीन चलने से वाइब्रेशन होने और उससे मलवा गिरने तथा सतह में समतलीकरण के बिगड़ने की स्थिति की संभावना न बने इसे देखते हुए कुछ समय के लिये काम रोका गया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय रुकने के बाद कार्य पुनः शुरू होगा।
यह पूछे जाने पर की कहीं मशीन खराब तो नही हुई और नई मशीन मंगानी पड़ी के जवाब में उन्होंने कहा कि मशीन खराब नहीं हुई है अलबत्ता हाई प्रेसर में कार्य के लिये मौजूदा मशीन के साथ एक और नई मशीन इसलिए भी जरूरी है कि कभी कोई खराबी आ जाय तो बैकअप के लिये जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *