सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू उपरांत घटना की जांच व जवाबदेही तय हो : कांग्रेस

 

उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से सिल्क्यारा टनल मे चल रहे रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से दो पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व राजकुमार घटनास्थल पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल पहुँच कर डीएम से बात की। जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक टीमें पूरी ताकत के साथ राहत एवं बचाव कार्यों मे लगी है, फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व राजकुमार ने संयुक्त बयान मे कहा कि इस कठिन समय मे सभी बचाव कार्यों मे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है मगर सफल रेसक्यू होने के उपरांत घटना की जाँच के लिए भी सम्बन्धित एजेंसी,विभागों की लापरवाही उजागर होनी आवश्यक है। इसके अलावा 40 जिंदगी जो टनल मे कैद है उनके इस हाल के लिए जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।

कांग्रेस नेता इस दौरान टनल मे फंसे कर्मियों के परिजनों से भी मिले उनसे बातचीत की व उन्हे ढाढ़स बंधाया और कहा कि कठिन समय में हम टनल में फँसे श्रमिकों के परिजनों के साथ मज़बूती से खड़े हैं। ईश्वर जल्द से जल्द इन्हे बाहर निकालने मे मदद करें।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ , जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *