बदमाशों के हौसले इतने बुलंद की उन्होंने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटपाट कर फरार हो गए। घटना हरिद्वार की है जहाँ आज रविबार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए। व्यापारियों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। लूटपाट करने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। व्यापारी और कर्मचारियों ने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ भागने लगे। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पीछा कर रहे व्यापारियों को हथियार दिखाए। जिसके बाद व्यापारी रुक गए और बदमाश भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी खुद घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।