जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर पवित्र लीला बाल वाटिका जोशियाड़ा उत्तरकाशी के नन्हे छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वाटिका में बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत, भगवान कृष्ण के भजन आदि भी प्रस्तुत किये गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता बडोनी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में बताया जाता है। इस अवसर पर भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चलने के लिए सभी बच्चों से कहा गया और बताया गया कि भगवान कृष्ण में बाल्यकाल से ही देवताओं वाले गुण थे इसीलिए वे महान बने हमें उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। संध्या कार्यक्रम में सरिता,बिरजा पवार, सावित्री रावत, सुभाष बडोनी, अजय बडोला सहित अन्य मौजूद रहे।