जिले के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली सूचना के मुताबिक इंद्रावती गाड के पास एक व्यक्ति दलवीर गोसाई निवासी जोशियाडा द्वारा नदी में छलांग लगाना बताया जा रहा है। उक्त स्थान पर पुलिस, एसडीआरएफ, के द्वारा भागीरथी नदी में मातली तक खोजबीन की गई है जिसमें कोई पता नहीं लगा है। अभी रात्रि होने के कारण प्रातः पुनः खोजबीन किये जाने की भी जानकारी मिली है।