निकाय चुनाव होने पर इस बार नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी में कुल मतदाताओं की संख्या 24400 होगी। 2018 में कुल वोटर की संख्या 21900 थी। मतदाता को लेकर दावे,आपत्ति व छुटे हुए नामों के दर्ज होने के बाद करीब ढाई हजार मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने के बाद उत्तरकाशी पालिका क्षेत्र में कुल वोटर अब 24400 के करीब होंगे।