थाना धरासू पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की टीम द्वारा बीती रात्रि को पुराना थाना धरासू के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो युवकों को वाहन संख्या UK08AP-2407(स्कूटी) से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 2.88 ग्राम व 3.09 ग्राम (कुल 5.97 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद की गयी जिसकी कीमत 2 लाख आंकी गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। युवक स्मैक को देहरादून क्षेत्र से खरीदकर उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में थे। ये दो तस्कर हैं
रजत कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नं0 07 ताम्बाखाणी उम्र 27 वर्ष,अर्जुन कुमार पुत्र सस्व.शेर सिंह वार्ड नं0 07 इन्द्रा कॉलोनी उम्र 32 वर्ष दोनो उत्तरकाशी से हैं।
उक्त दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस
टीम मेंअ0उ0नि0 शंकर सिंह , हे0कानि0 विजेन्द्र सिह, प्रशान्त राणा,कानि0 अजय चन्देल व विनोद गैरोला शामिल रहे।