गत 5 अप्रैल को पटेल मार्ग कोटद्वार निवासी वैभव मल्होत्रा ने कोटद्वार कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम व इस्ट्रांग्राम पर बिट क्वाइन में पैसा डबल करने का लालच देकर यूपीआई के माध्यम से 2 लाख 24 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के कोलकता पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी मिलने पर अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रिजवान अली को कोलकता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियोग में संलिप्त महिला शहजादी व नगमा खातून निवासी गार्डन रिच, कोलकता को 41 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेराजुद्दीन, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी सन्तोष कुमार सीआईयू शामिल थे।