राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल ने श्रीराम नवमी की तरह इस वर्ष से काशी नगरी में भगवान श्रीकृष्ण जी के प्राकट्योत्सव दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्री राम सेवा दल के कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने दी। उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी में विशेष रूप से छोटे बच्चों को बाल कृष्ण बनाकर बच्चों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में उक्त निर्णय लेने के उपरांत साल्ड ग्राम स्थित भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर अजय प्रकाश बड़ोला, सूरज डबराल, जितेन्द्र चौहान, प्रदीप पंवार, सुशील शर्मा, मुनेन्द्र रावत, महेंद्र सिंह रावत, मान सिंह, गुसाई , निर्मला डबराल, भगवती डबराल, अभिषेक नेगी, ऊषा भट्ट आदि मौजूद रहे।