कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा उनकी अपनी प्रतिष्ठा व कुर्सी बचाने की है राजनीतिक यात्रा : विजयपाल

 

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता विजयपाल सजवाण ने कहा है कि कांग्रेस केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के नाम पर अपनी प्रतिष्ठा व कुर्सी बचाने की प्रतिष्ठा में लगी है। उन्होंने कहा कि जो भगवान शिव सर्व शक्तिमान है और जिनके सामने हर फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाते हैं मगर कांग्रेस की प्रतिष्ठा बचाने की मुहिम केवल राजनीति से प्रेरित है। श्री सजवाण ने कहा कि कांग्रेस अंदुरुनी गुटबाजी से इस कदर घिरी है कि लगता नही की अगले 10 से 12 साल तक इनका नेतृत्व पार्टी को सत्ता तक पहुंचा पायेगा।उन्होंने कहा कि जो भगवान शिव सर्व शक्तिमान है, जिनके सामने हर फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाते है उनकी प्रतिष्ठा बचाने की मुहीम केवल राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि एक और जहाँ उत्तराखंड कांग्रेस राजनैतिक यात्रा निकालकर बयानबाजी तक सीमित है वहीं उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे है, बात बुढ़ाकेदार क्षेत्र की करें तो मुख्यमंत्री ने वहां स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा राहत व बचाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही मे उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा ऐतिहासिक बिल पारित किया गया जिसमे चारधामों के नाम व प्रदेश के किसी भी मंदिर के नाम का किसी भी ट्रस्ट या अन्य जगहों पर इस्तेमाल नही करेगा। इससे हमारी धार्मिक अस्थाओं के प्रतीक, मठ मंदिर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जनपद मे गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम मे पिछले दिनों भारी जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सुरक्षा उपायों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा भी धामों मे हुए नुकसान का तत्काल जायजा लिया गया व सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्कालिक सुरक्षा कार्य प्रारम्भ भी कर लिए गये। पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तराखंड मे स्थित चारधामों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव है जिनमे १२ ज्योतिर्लिंगों मे से एक ११वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे आने वाले समय में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को सुचारु रखने के लिये प्रतिबद्ध है। गंगोत्री धाम मे टनल पार्किंग, यमनोत्री धाम मे रोपवे, नीलंग वैली को लद्दाख की तर्ज पर विकसित करना, बद्री केदार मे मास्टर प्लान द्वारा कायाकल्प योजना लागू करना, आल वैदर रोड निर्माण आदि अनेक विकास परक कार्यों पर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, महावीर नेगी, पूर्व प्रधान अनिल रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेंद्र थनवान, बिक्रम राणा, विनोद नेगी, सुदेश रावत, हितेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *