विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने अब उत्तरकाशी में खाली स्थानों में लगे पेडो के संरक्षण के साथ ही सुबह की सैर के बाद स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। चंद्र शेखर आजाद की जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राम वाटिका का भी निर्माण किया है। विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया की विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे हो रहे हैं इससे पहले नगर मे पर्यावरण संरक्षण के लिए खाली जगह पर पेड़ों का संरक्षण व श्री राम पुष्प वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिनो तक चले सफाई अभियान में लगभग दो टेम्पो कबाड पालिका को निस्तारण वास्ते सौंपा गया। उन्होंने बताया कि केदारघाट झूला पुल के पास गायत्री मंत्र व हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मान दिया जिसमे नगर पालिका के एस आई प्रदीप सहदेव एवं नगर सुपरवाइजर अमित सहदेव के अच्छे कार्य पर उन्हें विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो ने सम्मानित किया। इसके अलावा उनकी टीम में राजेश, जयप्रकाश राजू, रोहित, अंकित, रामप्रकाश, महिपाल, रमेश, अनु लाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक मनोज, अभिषेक, पवन रावत,मुनेंद्र रावत, विक्रम नाथ, दीपक नौटियाल,त्रेपन सिंह पवार, प्रदीप पवार,जयवीर सिंह चौहान, सुशील शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया।
