समाजसेवी स्व. नेमचंद चंदोक को उनकी चौथी पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

 

हनुमान मंदिर परिसर उत्तरकाशी में समाजसेवी स्व. नेमचंद चंदोक को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि दी। हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी नेमचंद चंदोक भारतीय जनता पार्टी में जनसंघ के शुरुआती नेताओं में थे। वे उत्तरकाशी जनांदोलन एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी व्यक्तित्व थे। वे हनुमान मंदिर के अध्यक्ष पद पर 30 वर्ष की दीर्घावधि 1984 से 2004 तक तक रहे साथ ही गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा वे रेडक्रास के राज्य प्रतिनिधि व गंगा आरती समिति के संरक्षक भी रहे।
इस अवसर पर प्रेम सिंह पंवार, डॉ. जय किशन चंदोक, रामकृष्ण नौटियाल, भूदेव कुडि़याल, पुजारी शिव प्रसाद भट्ट शास्त्री, विद्या दत्त नौटियाल, नरेश शर्मा, विरेन्द्र बत्रा,मोहन तलवाड. राजेन्द्र उभान, यशपाल वशिष्ठ, गिरधारी चंदोक, दीपक तलवाड़, रविन्द्र नौटियाल, डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *