उत्तराखंड एसटीएफ ने पीरान कलियर से फरार सवा करोड रूपये के घोटाले के आरोपी को 17 साल बाद गिरफ्तार किया है। लेखाकार पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
वरिष्ठ पुलिस अधी
क्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार से विगत 17 वर्ष से फरार चल रहे शातिर 25 हजार के ईनामी अपराधी को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा गोपनीय सूचना पर थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जमाल खान पुत्र अफजल खान नि. बजोड़ी टोली थाना गंज जिला रामपुर यूपी द्वारा वर्ष 2007 व उससे पूर्व दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों मे हेराफेरी कर सवा करोड़ रूपये का गबन कर कलियर दरगाह शरीफ की संपत्ति को नुकसान पहुचाया गया था।
17 जुलाई 2007 को थाना रुड़की जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसके उपरान्त ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25000 रु का इनाम घोषित किया गया। आरोपी विगत 17 वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था, जिसको उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून ने फरार आरोपी के मामले में जानकारी एकत्रित करते हुये मैनुअल सूचना के आधार पर दिनॅाक 15 जुलाई 2024 को बेजोड़ी टोला थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा,विद्या दत्त जोशी,अ0उ0नि0 संजय मल्होत्रा, हे0कानि0 संजय कुमार,महेन्दर नेगी,बृजेंद्र चौहान,कानि0 मोहन असवाल,अर्जुन सिंह व कोतवाली रूडकी टीम से उ0नि0 अकरम अहम शामिल रहे।