युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पंचकुला हरियाणा से किया गिरफ्तार

 

गत 24 अप्रैल को पौड़ी निवासी ने थाना मनामाजरा चण्डीगढ़ में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी पुत्री का ईलाज कराने चण्ड़ीगढ़ आये थे। ईलाज के दौरान डाक्टरों द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री गर्भवती है। शिकायती पत्र के आधार पर थाना मनामाजरा चण्डीगढ़ में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। वजह प्रकरण जनपद पौडी के राजस्व पट्टी गगडवालस्यूं, तहसील पौडी से सम्बन्धित था। इस सम्बन्ध में राजस्व पट्टी गगडवालस्यूं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।अभियोग महिला सम्बन्धी होने के कारण विवेचना डीएम के निर्देश पर राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित की गई। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर को टीम गठित करने के निर्देश दिए जाने पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियुक्त अज्जू उर्फ अजय कुमार पुत्र महावीर लाल उर्फ मातवर लाल निवासी हाल सूरजपुर भुर्जी थाना पिंजौर, पंचकुला, हरियाणा मूल पता ग्राम उज्याडी पोस्ट उज्याडी, पट्टी गगडवालस्यूं, तहसील पौडी को एमडीसी रोड सेक्टर 5 पंचकुला हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संध्या नेगी, मुख्य आरक्षी कुवंर सिंह व आरक्षी मनोज भट्ट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *