निलंबित थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की माँग को लेकर किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ कार्यकर्ताओं के साथ भारी बरसात के बीच एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरने में बैठे।
विधायक बेहड़ ने कहा कि फोन पर पीड़िता से अश्लील बातें करने वाले पंतनगर के थानाध्यक्ष को एसएसपी ने सिर्फ निलंबित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की खानपूर्ति की है जबकि उनके खिलाफ अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आरोपी थानाध्यक्ष को पुलिस संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जायेगा वह शांत नहीं बैठेंगें।
उधर इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी धरना स्थल पर आये और उन्होंने विधायक श्री बेहड़ से काफी देर तक वार्ता की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा जबकि श्री बेहड़ आरोपी थानाध्यक्ष के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।