मनेरा बायपास में चार दिन ट्रैफिक बढ़ेगा तो इस बायपास मार्ग में मलवा कब हटेगा

 

दीपावली पर्व नजदीक है। इस बीच पुलिस ने त्योहार में शहर में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चार दिन तक ट्रैफिक को डायबर्ट किया है। देहरादून, ऋषिकेश, बड़कोट से आने व जाने वाले वाहन इन चार दिनों में मनेरा बायपास से गुजरेंगे। बता दें कि मनेरा बायपास की हालत खस्ता है। बरसात के बाद से अभी तक इस मार्ग में पहाड़ियों से आया मलवा उठा नहीं है। ऐसे में सड़क मलवे के ढेर वाले स्थान में संकरी है जो कि दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है। यहां सड़क में मलवे के ढेर वाले स्थानों में पहाड़ी से निकल रहे प्राकृतिक जल स्रोत का पानी भी सड़क में बह रहा है। इससे सड़क कीचड़मय बनी है जिसमे स्लिप का भी कम खतरा नहीं है।
बहरहाल बेहतर होगा कि ट्रैफिक डायबर्ट से पूर्व इस मार्ग में पड़े मलवे व बहते पानी की निकासी का इलाज हो। ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *