आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली सूचना के मुताबिक गत दिवस अपराह्न लगभग 4 बजे अगोड़ा से डोडीताल ट्रैक पर जा रहे दो लोगों में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से आधे रास्ते में मृत्यु होनी बतायी गयी है। मतृक व्यक्ति का नाम विरेन्द्र सिहं चौहान निवासी टिहरी गढ़वाल जो वर्तमान समय मे उत्तरकाशी पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है।
उक्त के साथ दूसरा व्यक्ति कांति नौटियाल मातली उत्तरकाशी का रहने वाला है।
सूचना यह भी मिली है कि डोडीताल के ट्रेक मांजी नेम तोक से मृत की डेड बॉडी उत्तरकाशी लाई जा रही है।