गगा दशहरे के पावन पर्व पर विभिन्न संगठनों ने शरबत वितरण किया। इस मौके पर मणिकर्णिका घाट पर गंगा पूजन आरती का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गायत्री परिवार,जिला व्यापार मंडल,पवित्रा लीला बाल वाटिका के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम में अजय बडोला, सुभाष बडोनी,अंकित उप्पल, सोनी पवार,कृष्णा पवार, अभिषेक नेगी, सुशील शर्मा, आयुष नौटियाल, संदीप रावत, अमन, हरीश महंत,हैप्पी नौटियाल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर गंगा को निर्मल रखने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मणिकर्णिका घाट पर गंगा आरती, गंगा पूजन हनुमान चालीसा व भजन संध्या तथा गायत्री दीपक यज्ञ भी किया गया।