इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने भाजपा को दिखाया आईना,कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है: गोदियाल

 

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस जनता के निर्णय को स्वीकार करती है। चुनाव प्रचार में पार्टी की जो कमियां रहीं हैं उनको दूर किया जायेगा। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा एक ही नेता के बलबूते पर जनता के बोट हासिल नहीं किये जा सकते हैं। इस चुनाव में देश की जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है।भाजपा का चार सौ पार का नारा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। जाति धर्म के नाम पर जनता को बांटने की कोशिश भी नाकाम रही। श्री गोदियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के नेता हरियाणा व पंजाब की तरह जनहित के मुद्दे अच्छी तरह से नहीं उठा पाये। अन्यथा यहां के चुनाव परिणाम भी वहां की तरह होते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है।
श्री गोदियाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगे भी संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के कातिलों को जब तक सजा नहीं मिलेगी कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी। जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के दो उपचुनाव में पार्टी एकजुट होकर काम करेगी। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी जायेगी। इसके बाद निकाय चुनाव भी मजबूती से लड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *