क्षेत्र पंचायत की बैठक में डीएम बोले,बड़कोट समेत विभिन्न गांवों में पेयजल समस्या समाधान के लिये शासन से किया गया है अनुरोध

e

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र पंचायत नौगांव की बैठक में भाग लेते हुए अधिकारियों को गांवों के समग्र विकास के लिए तत्परता से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि गांवों की बुनियादी समस्याओं के समाधान प्राथमिकता से किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों को लेकर उठाए गए मुद्दों का कारगर निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर के मामलों में निरंतर पैरवी करने के साथ ही कम बजट के कार्यों के लिए जिला स्तर से भी धनराशि की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़कोट नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए शासन से अनुरोध किया गया है। पंपिंग योजना के कार्य को तेज करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाओं को बढाकर पेयजल समस्या का तात्कालिक समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है।
क्षेत्र पंचायत नौगांव की बैठक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार नौगांव में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जय किशन भी उपस्थित रहे और उन्होंने जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के निस्तारण हेतु अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तर के अनेक अधिकारियों ने भी भाग लिया और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करने के साथ ही जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर विभागीय पक्ष रखा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास से संबंधित मामलों प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी सदन में उठाए गए सभी मामलों का नियमानुसार समुचित निस्तारण करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर उठाए गए प्रकरणों को प्राथमिकता देकर इनसे संबंधित शासन स्तर से अपेक्षित स्वीकृति जल्द प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कम लागत के अनुरक्षण कार्यों एवं योजनाओं के लिए जिला योजना एवं अन्य मदों से भी धनराशि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण चिकित्सालयों में डॉक्टरों व स्टाफ की नियमित उपस्थिति तथा दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश देने के साथ ही खरादी अस्पताल के आवासीय भवन को हस्तगत कर चिकित्सकों के तैनाती स्थल पर ही रात्रि प्रवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभ मिलने के संबंध में भी जन-प्रतिनिधियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी उद्यान विभाग के अधिकारियों को ग्रेडिंग-पैकिंग सेंटर आदि योजनाओं के लाभार्थियों का सर्वेक्षण कर ऐसे केन्द्रों की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि खेती-बागवानी की योजनाओं का पूरा लाभ पात्र लोगों तक पहुॅंचाया जाय।
लोक निर्माण विभाग, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, ब्रिडकुल व राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के कार्यों पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत व नालियों का निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाय। उन्होंने कुठार रोड पर तेजी से काम करने के साथ ही राना से हनुमानचट्टी के बीच सड़क पर किए गए आरसीसी कार्य की मौके पर जाकर जॉंच करने और नौगांव में एनएच के चौडीकरण के डिजायन का पुनः परीक्षण कर यथासंभव कम से कम भवनों को सड़क चौड़ीकरण के दायरे में लाए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने पीएम आवास योजना के लंबित भवनों का शीघ्र निर्माण कराए जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इन भवनों के लिए जरूरी इमारती लकड़ी की व्यवस्था हेतु फ्रीग्रांट स्वीकृत किए जाने के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी से वार्ता की जाएगी।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी. आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, खण्ड विकास अधिकारी नौगांव दिनेश चन्द्र जोशी, तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य उपेन्द्र प्रताप सिंह, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा आदि अधिकारियों के साथ ही नौगांव ब्लॉक के ज्येष्ठ उप प्रमुख कृष्ण सिंह राणा, कनिष्ट उप प्रमुख श्रीमती दर्शनी नेगी ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *