जिले के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मोरी ब्लॉक के गाँव सालरा मे आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। सालरा तक पहुंचने के लिये मोरी से बेनोल तक 3 किलोमीटर सड़क मार्ग और उसके बाद 8 किलोमीटर पैदल है। गाँव की ऊंचाई 2018 मीटर हक़।
इधर आग लगने की घटना के बाद इसकी सूचना एसडीएम पुरोला,आरके पुरोला,एसडीआरएफ, पुलिस, वन, विटनरी,सीएमओ व फायर सर्विस को दी गई है।
उधर आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम गाँव के लिये मूव कर चुकी है। नुकसान की जानकारी अभी नही मिली है।