श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम् के तीसरे सत्र में फिटनेस,खेलकूद,मानसिक व बौद्धिक विकास को लेकर दिया मार्गदर्शन

 

 

काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुकुलम की नींव रखने वाले महंत अजय पुरी के प्रयासों से बच्चों, युवाओं को विभिन्न विषयों में मार्ग दर्शन मिल रहा है। कार्यक्रम के दो सत्र होने के बाद तृतीय सत्र में सुप्रसिद्ध धावक श्री संदीप गुसाईं निवासी ग्राम डुंडा ,उत्तरकाशी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ बाल सेवा मंडल के सदस्यों,युवाओं को उनके खेलकूद के प्रति संभावना विषय पर संवाद,व्याख्यान एवं विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं हेतु मार्गदर्शन किया गया। काशी विश्वनाथ में दैनिक प्रातःकालीनआरती के उपरांत श्री गुसाईं द्वारा सभी सदस्यों व युवाओं को फिटनेस, मानसिक ,बौद्धिक विकास, स्थिर सकारात्मक संतुलन द्वारा देश की सुरक्षा सेवा की प्रतियोगिताओं की तैयारियों हेतु भी मार्गदर्शन दिया गया। बता दें कि श्री गुंसाई ने वर्ष 2016 से 2022 तक विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में हिल चैंपियन बनकर जनपद को गौरवांवित किया था। इसके अलावा वर्ष 2023 में श्रेष्ठ धावक सम्मान, 2019 में श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता तथा 2021 में राज्य स्तरीय मैराथन में स्वर्ण पदक के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए।
तीसरे सत्र के उपरोक्त पुण्य कार्य के समन्वय हेतु पारस कोटनाला , मुकेश राणा,अंकित ममगाईं, पृथ्वीराज राणा,जमुना उनियाल,मोहन डबराल, कृष्णपाल मटूडा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *