यात्रा शुरू होने पर गंगोत्री व यमुनोत्री में क्षमता से अधिक यात्रियों के आ जाने और उसके बाद हालात बिगड़ने को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा अब पंजीकरण को लेकर उठाये सख्त कदम और निगरानी को परखने के लिये आज डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं कप्तान अर्पण यदुवंशी ने यमुनोत्री मार्ग में गेट सिस्टम व होल्डिंग पॉइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने दो वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जांच की तो पता चला कि एक वाहन के यात्री केदारनाथ के पंजीकरण से यमुनोत्री की यात्रा करते पाए गए जबकि एक वाहन की फर्जी
क्यूआर कोड वाली स्लिप पकड़ी गई। डीएम ने कहा ऐसे मामलों में संबंधित वाहन के चालक एवं वाहन मालिक का उत्तरदायित्व तय कर मुकदमा दर्ज कराया जाय।
बहरहाल चेकिंग के दौरान इस तरह फर्जी पंजीकरण मिलने से साफ होता है कि पिछले दिनों यात्रा अव्यवस्था की एक प्रमुख वजह यह भी रही होगी।
–