पौड़ी पुलिस की तैयारियों को परखने के लिए एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने श्रीनगर क्षेत्र में चारधाम यात्रा रुट कीर्तिनगर पुल से सिरोबगड़ व वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी बुगाणी-खिर्सू का जायजा लेते हुये अधीनस्थ कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कस्बा श्रीनगर महत्वपूर्ण क्षेत्र है। उन्होंने यहां पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सभी कार्मिकों को तत्परता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने व यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को श्रीनगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे थाने से भी मॉनेटरिंग करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की मदद हेतु सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर अस्थायी चौकियां व पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मी 24 घण्टे यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को नेशनल हाइवे पर मोटर मैकेनिक से जुड़े कारोबारियों को रिपेयर करने वाले वाहनों को एनएच पर अनावश्यक रूप से खड़ा न करने व सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी ने बताया कि आपदा प्रबन्धन के लिए एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमें नियुक्त की गयी है, जिनको आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने व अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही चारधाम यात्रा रूट अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी श्रीनगर-बुगाणी- खिर्सू-खेड़ाखाल-खांकरा- रूद्रप्रयाग में पाई गई खामियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर तुरंत दूर करने हेतु निर्देशित किया गया है।