मृत को जीवित बता जमीन की धोखाधड़ी, शातिर अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पौडी जिले में जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 11 मार्च को ग्राम खेड़ा तल्ला, थाना यमकेश्वर जिला पौडी निवासी बालम सिंह असवाल ने कोतवाली कोटद्वार में दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम कोठार निवासी विक्रम सिंह पयाल ने उनके दादा की पुस्तैनी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2000 में वादी की पुण्डरासू, लक्ष्मणझूला में स्थित 10 नाली भूमि दलीप सिंह रावत को विक्रय कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को तत्काल टीम घटित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबी की मदद से अभियुक्त विक्रम सिंह पयाल को चौकी नीलकण्ठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ का विवरण में अभियुक्त ने बताया कि शिकायतकर्ता बालम सिंह असवाल के दादा नारायण सिंह असवाल की वर्ष 1965 में मृत्यु हो चुकी थी। उनकी पुण्डरासू लक्ष्मणझूला स्थित पुस्तैनी जमीन की परिजनों द्वारा कोई देख रेख नहीं की जा रही थी, जिस कारण मेरे द्वारा फर्जी नारायण सिंह असवाल बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस जमीन को दलीप सिंह को बेच दी गई थी।

 

 

 

https://youtu.be/VDFnJuuY4ys

| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *