रूद्रपुर,उधमसिंह नगर में दो बच्चों के साथ मेडिकल स्टोर पर आयी एक महिला ढाई हजार रूपये की नगदी लेकर फरार हो गयी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दुकान स्वामी ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगायी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में शिमला बहादुर निवासी अजय प्रताप पुत्र रामपाल ने बताया कि उसका शिमला बहादुर में न्यू हरदेव मेडिकल स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान है। बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे उसकी गैर मौजूदगी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ दुकान पर आयी और दुकान के अंदर घुसकर वहां रखे पर्स से ढाई हजार रूपये की नगदी चोरी करके फरार हो गयी। चोरी की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस महिला का पता लगा रही है।
| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |