हल्द्वानी के रामपुर रोड के आनंदपुर क्षेत्र में बीती रात को एक नाबालिग को पड़ोसी ने मामूली बात पर गोली मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।व गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बरेली रेफर किया गया है। उधर आरोपी मौके से फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपुर में वेदांत मौर्य पुत्र सुनील मौर्य कपड़े बेचने का काम करता है। उसी के पड़ोस में रहने वाला किशन ठाकुर नाम का व्यक्ति भी कपड़े बेचने का काम करता है। बीती रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि किशन ठाकुर ने वेदांत को को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेन देन का बताया जा रहा है। क्योंकि दोनों के बीच 15 दिन पूर्व भी लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।