उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक अष्टादश महापुराण व अतिरूद्र समिति के तत्वावधान में अष्टादश महापुराण व दिव्य-भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त धार्मिक कार्यक्रम को लेकर आज समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज हनुमान मंदिर में मीडिया को जानकारी दी। समिति के पदाधिकारियों ने अष्टोत्तर श्रीमद्भागवत महापुराण आयोजन को लेकर बताया कि 23 से 29 अप्रैल 2024 तक यह धार्मिक आयोजन होगा। इससे पूर्व यानि 21 अप्रैल कल रविवार को हनुमान ध्वज स्थापित होगा। 22 अप्रैल को रामलीला मैदान से हनुमान चौक होते हुए नगर में देवडोलियो के साथ शोभा यात्रा निकलेगी।
जानकारी दी गई कि इस महायज्ञ में उत्तरकाशी जनपद के अलग-अलग हिस्सों से देवडोलियां आमांत्रित हैं व वृंदावन के सुप्रसिद्ध भागवत के मर्मज्ञ डॉ. श्यामसुंदर पारासर सहित 108 कथा व्यास होंगे। समिति के संयोजक प्रेम सिंह पंवार ने समिति द्वारा यज्ञ के सफल आयोजन के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा,रामगोपाल पैन्यूली, घनानंद नौटियाल ने भी महापुराण कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा की।
इस दौरान नत्थी सिंह रावत, प्रभावती गौड़, राधेश्याम खंडूरी, जीतवर सिंह नेगी, रामकृष्ण नौटियाल, प्रभावती गौड़, आनंद सिंह पंवार,गजेन्द्र मटुड़ा ‘प्रेमी’, प्रताप पोखरियाल,राजेन्द्र सिंह पंवार, आचार्य दशरथ प्रसाद भट्ट, डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल,चंद्र प्रकाश बहुगुणा समेत अन्य उपस्थित रहे।