सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। पुलिस लाईन उत्तरकाशी में सीओ अनुज कुमार द्वारा सभी पुलिस जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी तथा सभी को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शो को अपनाने एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, अपनी ड्यूटीयों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी थाना,चौकी,फायर स्टेशन में सम्बंधित प्रभारियों द्वारा आधीनस्थ अधिकारी,कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी।