लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा शैडो बूथ,नेटवर्क संचार विहीन मतदान स्थलों के लिए 38 GSPS सेटेलाइट फोन जिनमे 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 23 पीठासीन अधिकारी को दिये गये। उक्त सेटेलाइट फोन का उपयोग मतदान के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में तथा किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारी सूचनाओं को प्रेषित कर सकते हैं।
इधर सेटेलाइट फोन वितरण करने से पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल के निर्देश पर आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं जय सिंह द्वारा राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में सेटेलाइट फोन संचालन करने की विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।