लोकसभा चुनाव, उत्तरकाशी जिले में 544 बूथों पर मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण

 

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले की सभी पोलिंग पार्टियॉं अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहॅुच गई है और सभी 544 बूथों पर मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से पिछले तीन दिनों से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला आज दोपहर बाद तक जारी रहा। आज पुरोला क्षेत्र की 58 , यमुनोत्री क्षेत्र की 171 एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 177 पोलिंग पार्टियांं को शामिल करते हुए कुल 466 मतदान पार्टियां को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया था। जबकि इससे पहले दो दिनों में 78 मतदान पार्टियां रवाना की गई थी।
पुरोला के एआरओ देवानंद शर्मा, यमुनोत्री के एआरओ नवाजिश खलीक एवं गंगोत्री के एआरओ बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनके क्षेत्र के सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों तक सकुशल पहॅुंच गई है और बूथों पर मतदान को लेकर सभी इंतजाम पूर कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *